¡Sorpréndeme!

चीन के साथ सीमा गतिरोध पर एस जयशंकर ने दी प्रतिक्रिया | S. Jaishankar | China

2022-06-08 3,256 Dailymotion




#China #Sjaishankar #ForeignMinister

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि भारत यथास्थिति में एकतरफा बदलाव करने के किसी प्रयास को कभी स्वीकार नहीं करेगा और स्थापित समझ से परे किसी रुख पर वैसी ही प्रतिक्रिया मिलेगी। एस जयशंकर की यह प्रतिक्रिया पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ सीमा गतिरोध लम्बा खिंचने की पृष्ठभूमि में आई है। मोदी सरकार के आठ वर्ष : विदेशी सम्पर्क में बदलाव विषय पर आयोजित एक कार्यक्रम में विदेशी राजनयिकों को संबोधित करते हुए जयशंकर ने सुरक्षा चुनौतियों से निपटने को लेकर भारत के सम्पूर्ण रुख का उल्लेख किया